rrb recruitment apply online

RRC Group D Recruitment 2019 103769 Posts: एक बार फिर रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की बंपर भर्तियां निकली है। 10वीं पास (या आईटीआई) उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल फरवरी-मार्च माह में जहां करीब 63 हजार पदों पर ग्रुप डी भर्तियां निकली थीं, वहीं इस साल 103769 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस बार रेलवे भर्ती में General Category  के गरीब लोगों के लिए 10% सीटें आरक्षित की गई हैं। कुल 103769 वैकेंसी में से 10381 वैकेंसी General Category के गरीब लोगों (सवर्ण कोटा या Economically Weaker Sections (EWS) कोटा) के लिए आरक्षित की गई हैं। इस बार ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया व उसकी परीक्षाओं का संचालन RRB (Railway Recruitment Board) नहीं, बल्कि RRC (Railway Recruitment Cell ) कर रही हैं। उम्मीदवार 12 April,2019 तक Online Registration करवा सकते हैं।

जानें गरीब जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए कहां कितनी सीटें हैं आरक्षित नीचे दिये गए Data मे आप
Economically Weaker Sections (EWS) सेक्शन मे General Category को दिये गए आरक्षित सीटो को देख सकते है –

How to Apply RRC Group D? 

आप Online Application Submit कर इस बहाली का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आपको जिस भी RRB मे Application Apply करना है आप नीचे दिये गए लिंक पे Click करे –

 

Important Dates

कितने पैसे लगेंगे Online Apply मे ? 
Application Fee for all Eligible Candidate 

  • सामान्य श्रेणी के लिए – 500/-
  • SC/ ST/ ExSM/ PWD/ Female/ Transgender/ Minorities/ EBC candidates के लिए – 250/-
  • आप Online/Offline दोनों तरीके से Payment कर सकते है ।

Note – इस Fee मे सामान्य को  400/- और अन्य को 250/-  वापस हो जाएगी लेकिन आपको उसके लिए CBT मे शामिल होना होगा । 


Selection Process
उम्मीदवारों का चयन Computer Based Test (CBT) और Physical Eligibility Test (PET) के आधार पर किया जाएगा।  CBT में सफल उम्मीदवारों को PET में बुलाया जाएगा। CBT  में  Marks Normalization  की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। CBT में Negative Marking  होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

Railway Group D CBT में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें PET Exam में बुलाया जाएगा।
Female and Male Candidate के लिए PET की शर्तें-

पुरुष उम्मीदवारों के लिए 

  • एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवारों के लिए

  • एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  • 5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

12 April . 2019 तक इन पदों के लिए Online Application कर सकते हैं। Total – 1,03,769 Vacancy निकाली गई हैं।

इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। OBC के लिए 3 वर्ष और SC /ST Category के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

पहली बार General Category i.e Economically Weaker Sections (EWS) के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। 

10 फरवरी को निकली गई इस भर्ती मे कुछ दिन पहले कुछ बदलाव किए गए है आइये जानते है क्या है वो बदलाव 
पहला बदलाव  नए बदलाव के तहत RRC Notification  के पैरा नंबर 14.2 – Physical Eligibility Test (PET) में एक और प्वॉइंट जोड़ा है। PET  में जोड़े गए नए प्वाइंट में लिखा गया है – PET दो चरणों में होगा। पहले चरण में उम्मीदवार को एक तय वजन को एक निश्चित दूर तक लेकर जाना होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को ही अगले चरण (दौड़) में भेजा जाएगा। वजन उठाने वाले टेस्ट के कुछ देरी के बाद ही दौड़ वाला टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट के बीच उचित रिकवरी गैप होगा। वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत का कट्टा या बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा। परीक्षार्थी रेत की बोरी को कैसे भी पकड़ सकता है, लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले जमीन पर नहीं रख सकता। यानी बोरी जमीन पर टच नहीं होनी चाहिए।’

दूसरा बदलाव
RRC Group D Notification के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है। नए प्वॉइंट में कहा गया है कि अगर 10वीं के Certificate या Marks-sheet मार्कशीट पर Registration Number नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार Online Registration के दौरान Registration Number की जगह Roll Number लिख सकते हैं। इसी तरह अगर ITI/NAC  के Certificate या Marks-sheet पर Registration Number नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार Online Registration के दौरान Registration Number की जगह Roll Number लिख सकते हैं।


उम्मीदवारों को Document Verification डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इस Certificate/Marks-sheet को जरूर दिखाना होगा होगा जिसका Roll Number या Registration Online Application form  में दिया गया होगा।

 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
शारदा सिन्हा की खास बातें : Sharda sinha Bhool Bhulaiyaa 3 film review Jeff bezos Net worth in hindi Ratan Tata Quotes : Motivation quotes of Ratan Tata Amazon Grate indian Sale 70% Off on Speakers Amazon Grate Indian Festival 70% Discount जानिए भारत मे Apple iphone 16 की कीमत क्या है कुलथी दाल के फायदे : Benifits of Horse gram POCO F6 Deadpool 3 Launch Papaya Side Effects : पपीता खाने के नुकसान