Tuesday, January 14, 2025
HomeHindi FactsYouTube Facts in Hindi : YouTube ke amazing facts hindi me

YouTube Facts in Hindi : YouTube ke amazing facts hindi me

इस Blog Post मे आप जान पाएंगे YouTube Facts in Hindi ,YouTube चैनल के लिए facts Script , fact video script in Hindi और YouTube के Amazing Facts के बारे मे , fact video script for YouTube in Hindi ,Top 10 YouTube channels of India ,Top 10 YouTube channels of World 

दोस्तो अगर आप इंटरनेट का इस्त्माल करते है तो YouTube का नाम तो सुना ही होगा और इसका इस्त्माल रोजाना आप अलग अलग विडियो देखने के लिए करते हैं ये इंटरनेट की द्निया का सबसे बड़ा विडियो शेयरिंग प्लैटफ़ार्म है  दोस्तो आज Knowledge Panel मे आप जानेंगे YouTube के बारे मे कुछ अनोखे Facts के बारे मे ,और अगर आप YouTube से जुड़े facts video बनाना चाहते है तो ये Post के जरिये आप अपने YouTube Channel लिए fact video script से जुड़े टॉपिक चुन सकते है , आइये जानते है YouTube facts in Hindi
दोस्तो आप YouTube मे विडियो तो देखते है लेकिन क्या आपको पता है YouTube पर कितने विडियो उपलोड है? और YouTube पर विडियो कहाँ से आते हैं ? YouTube बनाया किसने ? इन सारे सवालो का जवाब आपको इस आर्टिक्ल के जरिये हमने बताने की कोशिश की है आइये जानते है –

YouTube के Facts हिन्दी मे

14 फरवरी 2005 को Susan Wojociki (CEO of YouTube ) ने इसकी शुरुआत किया ।

इसमे मे पहला विडियो 23 April 2005 को उपलोड किया गया था ।

YouTube को Google ने 9 October 2006 को 65 अरब डॉलर मे खरीदा था ।

Me at The Zoo, YouTube पर पहला विडियो उपलोड किया गया जिसे Jawed karim ने अपने High School के दोस्तो के साथ बनाया था । इस विडियो को अब तक

लगभग 41 लाख लोग देख चुके है । Jawed karim YouTube के co-founder भी है ।

इसका इस्त्माल तकरीबन 1300000000 (1 अरब 30 करोड़) लोग करते है ।

इस पर हर मिनट 300 घंटो का विडियो उपलोड किया जाता है ।

इस पर  पर हर दिन 500 करोड़ लोग विडियो देखते है ।

इस पर हर दिन 3 करोड़ लोग आते है यानि 3 करोड़ लोग YouTube पर विजिट करते है

हर महीने 10 मे से 8 लोग जो 18 से 49 साल के उम्र के है वो YouTube देखते है ।

अनुमान है की 2025 तक YouTube के आधे से ज्यादा Viewers जिनकी उम्र 32 साल तक है वो केबल टीवी छोर YouTube channel देखेंगे ।  

हर महीने 325 करोड़ घंटे का विडियो YouTube पर देखा जाता है ।

YouTube के 1 अरब विडियो हर दिन मोबाइल पे देखे जाते है ।

US की ये विडियो प्लेटफॉर्म ( YouTube ) को देखने वाले 80% लोग US के बाहर के है ।

YouTube को 38% महिला और 62% पुरुष उपयोग करते है ।  

YouTube पर हर साल दुगुने उपयोगकर्ता मोबाइल से आते है ।

यूएस व्यापारी 9% व्यापार YouTube के द्वारा करते है ।

20%  Users ऐसे भी है जो YouTube के विडियो को सिर्फ 10 सेकंड तक ही देखते है ।

US के बाद सबसे अधिक Users सऊदी अरब से है क्यूंकि यहाँ YouTube पर पाबंदी नहीं है ।

आप YouTube को 76 अलग अलग भाषाओ मे देख सकते है ।

YouTube मे सबसे अधिक Search करने वाला Keyword है How to kiss और टाई बांधने का तरीका ।

Google के बाद YoTube दुनिया का दूसरा Search Engine है ।

ज़्यादातर 25 साल से 50 साल के उम्र के लोग YouTube कर इस्तमाल करते है ।

6 अरब 35 लाख डॉलर सालाना खर्च होते है YouTube मे Maintenance  मे ।

Google को सालाना राजस्व तकरीबन 4 अरब डॉलर YouTube से बनते है ।

Google ने YouTube को साल 2006 मे  1.65 करोड़ डॉलर YouTube को विज्ञापन (Adsence ) के लिए दिये ।

YouTube ने साल 2015 मे PewDiePie ( YouTube channel ) को  12 लाख डॉलर दिये ।

YouTube पर तकरीबन 100 विज्ञापन कर्ता है जिसमे YouTube 60% सालाना खर्च कर्ता है ।

2007 के बाद YouTube सालाना 1 अरब 25 लाख डॉलर अपने Shareholders को भुगतान करती है ।

Grampy Cat ने 2014 मे सबसे अधिक पैसे कमाने वाली एक ऑस्कर विजेता अभिनेत्री है ।

दुनिया मे 10 ऐसे City है जिसे YouTube Space कहा जाता है यहाँ 10 हजार से अधिक Subscribers वाले YouTuber जाकर अपना विडियो बना सकते है । भारत मे ये जगह मुंबई मे है ।

सिर्फ 3 महीने मे ही YouTube ने Google ads से 10 Billions डॉलर कमा लेती है ।

PewDiePie दुनिया के सबसे बड़े youtubers है जिनके 110 Billions Subcribers है ।

Baby Shark Dance नाम का ये Video Youtube के सबसे  अधिक देखा जाने वाला Video है जिसके 10.6 Billions से अधिक Views है ।

Phonics Song with Two Words,लकड़ी की काठी ,हनुमान चालीसा जैसे YouTube विडियो भारत के सबसे अधिक देखा जाने वाला विडियो है ।

Carryminati ,Bhuwan Bam Gaurav Choudhary भारत के सबसे बड़े Youttubers है जिनकी कमाई अरबों मे है ।

2022 मे YouTube ने अपने Indians Creators को इतने कैसे दिये जो की 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है 

भारत के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल (Top 10 YouTube channels of India)

  1. T-Series (170 million subscribers)
  2. Zee Music Company (40 million subscribers)
  3. Sony Music India (55 million subscribers)
  4. Yash Raj Films (51 million subscribers)
  5. Dharma Productions (10 million subscribers)
  6. Tips Official (56 million subscribers)
  7. Venus (23 million subscribers)
  8. Eros Now (32 million subscribers)
  9. Lahari Music | T-Series ( 16 million subscribers)
  10. Shemaroo Filmi Gaane (64 million subscribers)

ये सभी ऐसे  YouTube Channels है जिनके Subscribers करोड़ो में है । 

दुनिया के 10 सबसे बड़े यूट्यूब चैनल (Top 10 YouTube channels of World)

  1. T-Series (170 million subscribers)
  2. PewDiePie (111 million subscribers)
  3. Cocomelon – Nursery Rhymes ( 152 million subscribers)
  4. SET India (150 million subscribers)
  5. 5-Minute Crafts (79 million subscribers)
  6. Vlad and Niki (93 million subscribers)
  7. Kids Diana Show (106 million subscribers)
  8. MrBeast (129 million subscribers)
  9. Shane Dawson (19 million subscribers)
  10. James Charles (23 million subscribers)


Knowledge Panel
Knowledge Panelhttps://www.knowledgepanel.in
My name is Angesh Upadhyay, I am the author of Knowledge Panel and a professional blogger, in this Hindi blogging website you can get information about blogging, new technology, ways of earning money online and many other types of information in Hindi. Our aim is to give you better information, so here you will get the information that is important to know.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. your site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also
    Tamilrockers

    tipsontechnology

    learn every time new tips on technology

    Hey my audience, in this website we’ll post about many tips on technology. many tips on hacking, education and many entertainment niche. i’ll post something special for you, Everyday
    So check out it from here

    tipsontechnology

    learn every time new tips on technology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

https://thesmartindia.in/series-board-se-diode-ko-kaise-check-kare-how-to-check-diode-without-mulimeter/ on एफ़िलिएट मार्केटिंग Marketing क्या है Affiliate Marketing in Hindi
प्रियंका बाजपेयी on World Milk Day Drink Milk and increase your immune system